भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बनना है तो... / सूर्यकुमार पांडेय
Kavita Kosh से
बनना है तो चाँद बनें,
शीतलता बिखरा दें हम ।
बनना है तो पवन बनें,
घर-घर मस्ती ला दें हम ।
बनना है तो धूप बनें,
सबमें गरमाहट भर दें ।
बनना है तो मेघ बनें,
धरती पर बारिश कर दें ।
बनना है तो फूल बनें,
सभी ओर ख़ुशबू बिखरे ।
बनना है तो रूप बनें,
जो हर रोज़ नया निखरे ।
अगर चाहते हैं दुनिया में,
हम भी बड़े-महान बनें ।
उसकी पहली शर्त यही है,
हम अच्छे इनसान बनें ।