Last modified on 22 जून 2010, at 23:53

बनाता हूँ बेजान तस्वीरें / सरदार सोभा सिंह

 

बनाता हूँ बेजान तस्वीरें

यह तन आत्मा का मंदिर
सब कुछ इसके भीतर
सिख ,गुरु, देवता, भगवान
कवि ,लेखक, चित्रकार
अरे कोई रूह
कभी तो आए बाहर

मृत हुई तूलिका
मुर्दा रंग
शीत बुढ़ापा
जीने की उमंग

मैं बनाता हूँ चित्र
जिन्हें जीवित आत्माएँ
देती हैं प्राण
मेरी तमन्ना?
कोई न जाने.