भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बनारस और बिल्ली / कुमार मंगलम
Kavita Kosh से
बनारस में जिंदा ही मृत नहीं होता
जो मृत हैं वो भी मरते हैं बनारस में
बनारस एक स्थगित शहर है
जहाँ बिल्लियां दूध की ही नहीं
खून की भी प्यासी है
उनकी प्यास चिरंतन है
बनारस की बिल्लियाँ
मृदुभाषी होकर निकलती हैं शिकार पर
नजरें उठा कर ही नहीं नजरें झुका कर भी
हया से करती हैं शिकार
वहाँ एक बिल्लौटा भी चुनाव जीत कर बनता है प्रधान
और उछालता है जुमले
बनारस अपना रहस्य जाहिर नहीं होने देता
मृत्यु के देव का यह शहर मृत्यु-बोध का शहर भी है
जहां बिल्ली की तरह ही दबे पाँव प्रवेश पाती है मृत्यु भी
बनारस सिर्फ मणिकर्णिका में ही नहीं
वह सीमांचलों और खेतों में भी रहता है
जहां जवान और किसान एक साथ मरते हैं
बनारस और बिल्ली रहस्य ही है ।