बनारस / होर्खे लुइस बोर्खेस
कोई भ्रम, कोई तिलिस्म
जैसे आईने में उगता किसी उपवन का बिंब,
इन आँखों से अदेखा
एक शहर, शहर मेरे ख़्वाबों का,
जो बटता है फासलों को
रेशों से बटी रस्सी की मानिंद
और करता रहता है परिक्रमा
अपने ही दुर्गम भवनों की ।
मंदिरों, कूड़े के पहाड़ों, चौक और कारागारों तक से
अंधेरे को ख़ाक करती
चटकार धूप
चढ़ आती है दीवारों के ऊपर तक
और चमकती रहती है
पावन नदी के छ्ल-छल पानी में ।
गहरी उसाँसें भरता शहर,
जो बिखेर देता है समूचे क्षितिज पर
सितारों का घना झुंड,
नींद और चहलकदमी से सनी
एक उनींदी सुबह में
रोशनी उसकी गलियों को
खोलती है
मानो खोलती हो अपनी बाँहें ।
ठीक तभी उठता है सूर्य,
पूर्व में देखती चीज़ों के कपाट पर
डालता है अपने उजाले की दृष्टि ।
मस्जिदों के शिखर से उठती अजान
हवा को गंभीर बनाती
करने लगती है जय-जयकार
एकांत के देवता की
अन्यान्य देवों के उस नगर में ।
(और जबकि मैं खेल रहा हूँ
उसके अस्तित्व की ख़ालिश कल्पनाओं से,
वह शहर अब भी आबाद है
दुनिया के तयशुदा कोने में,
अपने निश्चित भूगोल के साथ
जिसमें मेरे सपनों की तरह भरे लोग हैं,
और हैं अस्पताल, बैरक और पीपल के छाँव वाली
सुस्त गलियाँ
और पोपले होंठों वाले लोग भी
जिनके दाँत हमेशा कठुआए रहते हैं) ।
मूल स्पानी से अनुवाद : श्रीकांत दुबे