भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बन्द पड़ा तलघर / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


बरसों से बन्द पड़ा तलघर
सीलन से भरा
धूल ढँकी बिन कब्जों की
लकड़ी की पेटी में
रखी हैं अब तलक
पुरानी बहियाँ और चिट्ठियाँ

और एक कोने में
दीमक लगी भागवत
उखड़ी हुई जिल्द
नाना के हाथों मँढ़ी हुई।

(1985)