भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बन्द / अरुण चन्द्र रॉय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे चाहते हैं
 होंठ सिले रहें
और बन्द हो जाएँ
स्वर
ताकि न लगे कोई
नारा कभी
शासन के विरुद्ध
 
चाहते हैं वे
उँगलियाँ
न आएँ कभी साथ
बनाने को मुट्ठी
जो उठे प्रतिरोध में

ठिठके रहे
क़दम
एक ताल में
न उठे कभी
सदनों की ओर

वे चाहते हैं

छीन लेना
हक़ जीने का
विरोध जताने का ।