Last modified on 25 अप्रैल 2013, at 11:26

बन्ना मेरा फ़ोटो में मचल गया रे / हिन्दी लोकगीत

   ♦   रचनाकार: अज्ञात

बन्ना मेरा फ़ोटो पर मचल गया रे-२

बाबा जी एक अरज सुन लेना
बन्नी की फ़ोटो मँगवा देना
मैं काली, गोरी देखकर अपना ब्याह रचाऊंगा

बन्ना मेरा फ़ोटो पर मचल गया रे-२
 
ताऊ जी एक अरज सुन लेना
बन्नी की फ़ोटो मँगवा देना
मैं लम्बी, नाटी देखकर अपना ब्याह रचाऊंगा

बन्ना मेरा फ़ोटो पर मचल गया रे-२
 
पापा जी एक अरज सुन लेना
बन्नी की फ़ोटो मँगवा देना
मैं पढ़ी-लिखी देखकर अपना ब्याह रचाऊंगा

बन्ना मेरा फ़ोटो पर मचल गया रे-२