भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बन जाते सब काम, ज़माना रिश्वत का / अशोक अंजुम
Kavita Kosh से
बन जाते सब काम, ज़माना रिश्वत का
रूठें जब घनश्याम, मनाना रिश्वत का
जाल बिछाओ पंछी निश्चित आयेंगे
रिश्वत की है टेर है दाना रिश्वत का
बड़े-बड़े विषधर भी डांस करें जमकर
छेड़ें जब गुलफाम तराना रिश्वत का
रिश्वत देकर सुलटाओ सब अंजुम जी
आएगा कब काम कमाना रिश्वत का
खुलकर खेलो खेल डरो मत अंजुम जी
बदलेंगे इलजाम है थाना रिश्वत का