भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बबूलों के पत्तों पे अब ना परोसो / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
बबूलों के पत्तों पे अब ना परोसो
हमारा भरे पेट इतना परोसो
भकोसो न सब कुछ अकेले अकेले
ख़बरदार, हमको भी जेवना परोसो
विधायक से चाहे मिनिस्टर से पूछो
रहे ध्यान पर हमको कम ना परोसो
हमेशा न रहती किसी की हुकू़़मत
बही में लिखो हमको जितना परोसो
न भूलो कि सब कुछ ख़ुदा देखता है
ग़रीबों को जूठन न अपना परोसो
यही एक छोटी-सी बस इल्तिजा है
कोई और झूठा न सपना परोसो