भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बरबस / दिनेश कुमार शुक्ल
Kavita Kosh से
जब बरबस ही रसधार बहे
जब निराधार ही चढे़ बेल
बिन बादर की जब झड़ी लगे
बिन जल के हंसा करे केलि
तब जानों वह पल आन पड़ा
जिस पल अपलक रह जाना है
अब मिलना और बिछुड़ना क्या
भर अंक में अंक समाना है
और आँख खुली रह जाना है