Last modified on 22 सितम्बर 2013, at 17:21

बरसात मे अख़बार बेचते बच्चे / भूपिन्दर बराड़

बरसात घेर लेती है
अख़बार बेचते बच्चों को
गिरती है
उनके दिनों से कहीं तेज़
उनके कन्धों पर
बच्चे कुछ नहीं कह पाते
बस भीगते हैं अन्दर तक
जहाँ वे खाली थे
जहाँ वे बहुत खाली थे
अखबार बेचते हुए

भीगते हुए वे लपकते है
बग़ल में दबाए
पीछे छूटे स्कूल
कारों के शीशों में झांकते
वे फलांगते हैं
अच्छे बुरे दिन