भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बरसात / वीरा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1

बादल और बिजली

साथ-साथ थे

बिजली कड़क कर

बादल हुलस कर

खेत पर हरियाली-सा

बन गया


2

बच्चे गली के

पानी में छपाछप

खेल रहे थे


3

आसमान और घर ने

मुस्कुरा कर हाथ मिला लिए


कोंपल और

केले का छोटा पेड़

दोनों भीगे

बारिश में

कोंपल ने पुकारा

मम्मी हम दोनों को टावेल दो