Last modified on 29 जनवरी 2018, at 18:37

बरसाया कभी नहीं / एक बूँद हम / मनोज जैन 'मधुर'

गीतों का मौसम
अपने घर
आया कभी नहीं

चातक सा संकल्प लिए हम
रहे प्यास को साधे
जीवन भर हम हर सावन से
रहे आस को बांधे
बादल आया
किन्तु नेह
बरसाया कभी नहीं

कभी भूख ने पकड़ा दामन
कभी वेदना दौड़ी
पीड़ाओं की डगर मिली है
पग-पग, लम्बी-चौड़ी
दुख से दो दो हाथ किये
घबराया कभी नहीं
निष्ठाओं को डिगा न पाई
कुण्ठाओं की आँधी
जो भी मिली जमीन, भूमिका
हमने अपनी बाँधी
कहर सहे हैं
लाखों लेकिन
ढाया कभी नहीं

पतझड़ का हम थामे दामन
मंद-मंद मुस्काए
सावन और बसंत हमारे
मीत नहीं बन पाए
बस खोना ही
नियति हमारी
पाया कभी नहीं