भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बरसों से हूँ मैं ज़मज़मां परज़ादे-महब्बत / मेला राम 'वफ़ा'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 बरसों से हूँ मैं ज़मज़मां परज़ादे-महब्बत
आई न जवाबन कभी आवाज़े-महब्बत

इक दर्द महब्बत है मिरी हर रगो-पै में
हर सांस है अब मेरा इक आवाज़े-महब्बत

हर चंद की हर बज़्म में ठुकराई गयी है
आवाज़े-महब्बत है आवाज़े-महब्बत

मामूर हैं आवाज़े-महब्बत से फज़ाएं
मस्तूर है गो साहिब आवाज़े-महब्बत

आ जाये ज़रा सीनाए-आफाक में गर्मी
हो जाये ज़रा शोला ज़न आवाज़े-महब्बत

जिस शख्स के सीने में है दिल की जगह पत्थर
समझेगा वो क्या मानी-ए-आवाज़े-महब्बत

इस दौरे-तगो-दौ में 'वफ़ा' कौन सुनेगा
कितनी ही दिल-आवेज़ हो आवाज़े-महब्बत