भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बरस रहा मौसम सम पर है / रामकुमार कृषक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बरस रहा मौसम सम पर है ,
कैसे इसे जिएँ हम पर है !

कुछ यादें जो हरी - भरी थीं
अब भी मह-मह महक रही हैं
सपनों की चिड़ियाएँ बेशक
दूर देश जा चहक रही हैं,

सारा जग उनका हमदम है ।

माना दुख ही बरस रहे हैं
आँगन से लेकर बस्ती तक
फिर भी हम-तुम चले बराबर
अपनी क्यों दिन की पस्ती तक

आगत भी अपने दम पर है ।