भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बरीस स्लू्त्स्की

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बरीस स्लू्त्स्की
Borees Slutskee.jpeg
जन्म 07 मई 1919
निधन 23 फ़रवरी 1986
उपनाम Бори́с Абра́мович Слу́цкий
जन्म स्थान स्लवयान्स्क नगर, उक्रअईना
कुछ प्रमुख कृतियाँ
स्मृति (1957), समय (1959), आज और कल (1961), काम (1964), वर्तमान इतिहास (1969), दयालु दिवस (1973), बढ़ा हुआ दिन (1975), मेरे साथियों का समय (1977), अधूरा विवाद (1978), आदि कुल मिलाकर सोलह कविता-संग्रह
विविध
बड़े रूसी कवियों में से एक। द्वितीय विश्व-युद्ध में वीरता दिखाने के लिए दस से ज़्यादा पदक मिले।
जीवन परिचय
बरीस स्लू्त्स्की / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ