भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बर्ग भर बार मोहब्बत का उठाया कब था / जलील आली
Kavita Kosh से
बर्ग भर बार मोहब्बत का उठाया कब था
तुम ने सीने में कोई दर्द बसाया कब था
अब जो ख़ुद से भी जुदा हो के फिरो हो बन में
तुम ने बस्ती में कोई दोस्त बनाया कब था
नक़्द-ए-एहसास कि इंसाँ का भरम होता है
हम ने खोया है कहाँ आने ने पाया कब था
शहर का शहर उमड़ आया है दिल-जूई को
दुश्मनों ने भी तेरी तरह सताया कब था
सई सहरा-ए-वफ़ा सैर-ए-गुलिस्ताँ कब थी
धूप ही धूप थी हर सू कोई साया कब था
अक्स क्या क्या थे निगाहों में फ़िरोजाँ ‘आली’
पर ये अंदाज़-ए-नज़र वक़्त को भाया कब था