भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बर्फ़ बेअसर / चन्द्रकान्त देवताले

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जिवित लोग
अपनी परछाईं को ढूँढने के लिए
बर्फ़ को आग से पिघला रहे हैं
हँसी पर हँसते हुए
मैं चाकू से आग को हिला रहा हूँ

सोचते हुए
तुम कब तक सूखती रहोगी हवा में ऐसे
कपड़े की तरह

एक मरी हुई तितली चिपकी हुई है
तुम्हारी तड़कती नंगी पीठ पर जिसके रंग
धरती पर टपक रहे हैं

चाकू का फन आग में दहकने के बाद
अब झुलसे हुए पंख की तरह
झरने जा रहा है
और लपटें लड़खड़ाती हुई
धुएँ की गोद में शरणागत हो रही हैं
बुद्ध की प्रतिमा पर रेंगती हुई छिपकली
भाग्यशाली है

या बर्फ़ में क़ैद मेरी इच्छा

जो भी हो इस वक़्त
मरे हुए लोग

बर्फ़-मलाई खा रहे हैं

और तुम
मेरी हँसी पर
आँसुओं के फंदों वाली चुप्पी का
जाल बिछा रही हो...
बर्फ़ पर असर नहीं कर रही है कोई भी चीज़