भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बर्फीले टापू पर / पंख बिखरे रेत पर / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जादू की नगरी में
हलचल है फिर

पत्थर के चेहरों पर
टँगी-हुई नकली मुसकान खिली
बँधे हुए पाँवों में
बरसों की यात्रा अनजान मिली

पोखर का टिका हुआ जल
चंचल है फिर

मरा-हुआ
या कि शहर ज़िंदा है
करते हैं लोग ज़िरह
शाही मेहमान रोज़ मना रहे
सपनों की सालगिरह

उम्र हुई / बर्फीले टापू पर
बादल है फिर

पेट-पीठ
दोनों के किस्से
फिर से मशहूर हुए
फूलों के गुलदस्ते
चंदन के बाग़ में मजूर हुए

टूटे दरवाजे पर घर के
साँकल है फिर