भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बशर वो टूटती साँसों की डोरी बाँध देता है / सत्यवान सत्य
Kavita Kosh से
बशर वह टूटती साँसों की डोरी बाँध देता है
किसी के ज़ख़्म पर जो कोई पट्टी बाँध देता है
हुनर है ये कोई करता है दुनिया क़ैद मुट्ठी में
कोई बहते हुए दरिया का पानी बाँध देता है
गजब नेमत ख़ुदा की है क़सम से उस सुखनवर पर
जो बिखरे चन्द लफ्जों में कहानी बाँध देता है
किसी को जब जहाँ की तिश्नगी लगती है अपनी तो
कुएँ पर बाल्टी के साथ रस्सी बाँध देता है
खड़ा है जो अकेला मुद्दतों से सहन में वह ही
शजर बिखरी हुई आँगन की मिट्टी बाँध देता है
उठा लेता है जब अपने ही सर का बोझ पाँवों पर
पिता बेटे को अपने सर की पगड़ी बाँध देता है
निकलकर भूख जब घर से सड़क पर नाचती है तो
सुना है तब नज़र सबकी मदारी बाँध देता है