भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बसंत / बाजार में स्त्री / वीरेंद्र गोयल
Kavita Kosh से
ताजा है अभी भी
तुम्हारे होंठों का चुंबन
गुलाब की पंखुड़ियों-से अधर
काँपते हुए
मेरे चुंबन के अंदर
घुल रहा है अभी भी स्वाद
कैसे शांत-सी खड़ी थीं तुम
मेरे आलिंगन में
स्तब्ध-सा समय
फूट रहा था चारों ओर
अपने वलय में
निकल गये थे दूर
उन कुछ क्षणों में
जिनकी याद
अभी भी रुलाती है
नहीं पता तुम्हें भी
क्या उन क्षणों की याद आती है?