भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बसा रहे मन-मधुप निरन्तर राधा-माधवके पद-पद्म / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
बसा रहे मन-मधुप निरन्तर राधा-माधवके पद-पद्म।
मा रहे रस-सुधा पानकर अविरत, त्याग सभी छल-छद्म॥
मधुर नाम-लीला-गुण-रसमें रसना रहे निरन्तर लीन।
श्रवण सतत गुण-नाम-श्रवणमें लगे रहें ज्यों जलमें मीन॥
सदा देखते रहें नेत्र सर्वत्र रूप-माधुर्य ललाम।
घ्राणेन्द्रिय हो धन्य लाभ कर नित प्रभु-तन-सुगन्ध अभिराम॥
पाती रहे त्वगिन्द्रिय उनका मंगलमय संस्पर्श महान।
ऐसा नित्य बना दें जीवन रसमय मधुर सहज भगवान॥