भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बसी है मेरे भीतर कोई कुब्जा / शिव ओम अम्बर
Kavita Kosh से
बसी है मेरे भीतर कोई कुब्जा,
तरन-तारन कन्हाई चाहता हूँ
पड़े थे जो सुदामा के पगों में,
वो छाले वो बिवाई चाहता हूँ।
सभा में गूँजती हों तालियाँ जब,
सभागृह से विदाई चाहता हूँ।