भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बस्ती से अगर उसका टकराव नहीं होता / प्रफुल्ल कुमार परवेज़
Kavita Kosh से
बस्ती से अगर उसका टकराव नहीं होता
शीशे की हवेली पर पथराव नहीं होता
ये बात अलग धूप बराबर नहीं बँटती
सूरज का कभी ऐसा प्रस्ताव नहीं होता
मैं जब भी कभी उससे गले मिल के हटा हूँ
पूछो तो मेरी पीठ पे कब घाव नहीं होता
सुनते है कि हम लोग भी इन्सान हैं लेकिन
देखा है कभी ऐसा बर्ताव नहीं होता
इस दौर का ये वक़्त तुम्हारा ही सही लेकिन
सुनते हैं कहीं वक़्त का ठहराव नहीं होता