भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बस इतना ही / कुमार कृष्ण
Kavita Kosh से
चुटकी भर तनाव
पुड़िया भर आक्रोश
मुट्ठी भर अन्तर्विरोध
डिबिया भर उलफ़त
टोकरी भर स्नेह
सन्दूक भर संवेदना
पोटली भर वर्णमाला
चिलम भर आग
चम्मच भर राग
बस्ता भर विश्वास
खीसा भर साहस
डलिया भर सपने
बस यही माँगता है एक मनुष्य
इस बाँझ होती पृथ्वी से।