भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बस के सफर में / अमरजीत कौंके
Kavita Kosh से
बस के सफर में
मुझ से अगली सीट पर
बैठी हुई थी औरत एक
साथ में पति उसका
गोद में बच्चा खेलता
एक छोटा सा
ममता से भरी वह औरत
उस छोटे से बच्चे को
चूम रही थी बार-बार
मासूम उसके चेहरे के साथ
छुआ रही ठोड़ी थी अपनी
उसके भीतर से
फूट रही थी भर-भर ममता
उसके अंदर से छलक रहा था
ममता का प्यार
मेरे मन में युगों-युगों से
दबी हुई
इक जागी हसरत
मेरे मन में सदियों से सोया
आया ख्याल
काश! कि इस औरत की
गोद में लेटा
छोटा सा बच्चा मैं होता
काश! कि यह औरत
मेरी माँ होती।