बस में होता तो हर इन्सां
होता सबसे सुन्दर इन्सां
सब कुछ घर में ही मिल जाता
तो क्या करता बाहर इन्सां
दौर-ए-हाज़िर में मिलता है
मतलब में ही हँसकर इन्सां
गिरने से वो घबराता तो
चलता ही क्यों उड़कर इन्सां
जाने कब से ढूँढ़ रहा है
झूठ-ओ-सच का अन्तर इन्सां
ख़ुद यह कहना ठीक नहीं है
हम हैं तुमसे बेहतर इन्सां
सब करने में अक्सर खोता
कुछ करने का अवसर इन्सां
दिल से कोशिश करे अगर तो
जी सकता है मरकर इन्सां