भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहता आँखों से आँसू है / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
बहता आँखों से आंसू है
दिल भी होता बेकाबू है
नैन बसी है मूरत तेरी
सांसों में तेरी खुशबू है
जो गिरता दामन पर मेरे
तेरी आँखों का आँसू है
हो जिस ओर नज़र ये मेरी
दिखता मुझ को तू ही तू है
मेरे मन को काट रहा जो
तल्ख़ जुबानों का चाकू है
धीरे से कर गया असर जो
तेरी आँखों का जादू है
नाच रही है आज मुहब्बत
बाँधे पाँवों में घुँघरू है