भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहता पानी / वसुधा कनुप्रिया
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
छपाक!
तुमने उछाला था
पानी नदी का
हथेलियों में भर
मुझ पर!
"क्या करते हो"
कहकर, फेर लिया था
तब मुँह मैने,
लहरों की हलचल
शांत हो गई...
तुम चुप क्यों थे,
पूछने को पलटी...
तुम कहीं नहीं थे!
प्रियतम मेरे,
डूब गया था
साथ तुम्हारे
मेरा सौभाग्य
सिंदूर और श्रंगार,
बहते पानी सी
छोड़ गए तुम
नयनों में अश्रु धार!