Last modified on 27 दिसम्बर 2013, at 08:43

बहते रहना एक बहाना होता है / नोमान शौक़

बहते रहना एक बहाना होता है
दरिया को सागर तक जाना होता है

हर रिश्ते की उम्र मुक़र्रर होती है
मजबूरन भी साथ छुड़ाना होता है

दुनिया की सारी अच्छी तस्वीरों में
इक चेहरा जाना पहचाना होता है

कच्चे रंगो वाली तितली क्या जाने
बारिश में भी साथ निभाना होता है

सबसे गहरी होती है लफ़्ज़ों की चोट
लहजे का हर वार बचाना होता है