भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहनें-1 / आभा बोधिसत्त्व

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज महिला दिवस पर

मन में बहुत कुछ चल रहा है,


क्या लिखूँ क्या न लिखूँ के बीच

समय बीत रहा है,


इसी बीतने में

हर दिवस हर त्यॊहार की तरह

यह भी निकल न जाए.


नही़ नहीं- मैं

मैं लिखूँगी अपनी एक कविता