भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहने लगे सौहार्द / जगदीश पंकज
Kavita Kosh से
मैं सजग हूँ
अब स्वयं से भी
सतत, भटकाव क्षण में
किस विलम्बित
ताल पर गाना सरल
सोचने में गल रहा
हर एक पल
अब धुंएँ से
छिप न जाए सत्य
नभ का, इस क्षरण में
समय के संज्ञान में
लाना कठिन
खुरदरा क्यों मिल रहा
है रोज़ दिन
अब यहाँ
बहने लगे सौहार्द
अपने रक्त-कण में