भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहन के घर / प्रेमरंजन अनिमेष
Kavita Kosh से
मैं तो हुई तबाह तबाह
कुछ भी करने देते हैं कब
हैं शैतान तीन-तीन
फिर भी कैसे-कैसे कर यह
कुछ मीठा कुछ-कुछ नमकीन
देखो बना रखा था आकर
तुम पाओगे
जाने लगा किस तरह मुझको
तुम आओगे
लाती बहन थाल में क्या-क्या
खाता खूब सराह सराह...