भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहर-ए-हस्ती को बेकरानी दे / शीन काफ़ निज़ाम
Kavita Kosh से
बहरे हस्ती को बेकरानी दे
नक़्शे अव्वल हूँ नक़्शे सानी दे
दे हमें रात रतजगों वाली
ज़िन्दगी दे तो ज़िन्दगानी दे
चाक भी कर ज़मीर की जुल्मत
फिर हमें नूरे कह्कशानी दे
मुन्हरिफ़ हो रहे हैं सब तुझ से
अपने की फिर निशानी दे
अब पयम्बर कहाँ है पास तिरे
अब की पैगाम तू ज़ुबानी दे
अपने बच्चों को क्या सुनाऊँगा
कोई क़िस्सा कोई कहानी दे