भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहस / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
क्या अपनी बात को
मनवाने के लिए
बहस जरूरी है
चाहे बहस का
कोई तर्क ना भी हो
बहस के लिए
बुनावट क्यों
सीधे सीधे
क्यों नहीं कह देते
कि
यह काम है
या
वो काम है
जरूरी है
शायद आज
चिल्लाने का असर होता
है
शायद होता हो
यदि
कोई बहरा है तो
उसके लिए
क्या
जागरण या कैसा बैंड
आप
चिल्लाते रहिए
कुछ देर बाद
आप
स्वयं थक जायेंगे
और
घर को निकल जायेंगे
जैसे
अब मैं जा रहा हूँ