भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहार / अभिषेक कुमार अम्बर
Kavita Kosh से
फ़स्ल पक आई है गेहूँ की
गुंचे मुस्कुराए हैं
कुछ मिट्टी के गमलों में
तो कुछ धरती की बाहों में
इक इक हाथ उग आया है
चटनी के लिए धनिया
पुदीने की भी कोंपल
थोड़ी थोड़ी फूट आई हैं
मगर इक बीज तुमने
दिल की धरती पर जो बोया था
वो अब भी मुंतज़िर है
तुम्हारा खाद पानी चाहता है।