भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहुतायत की आंधी में / निशान्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जवानी की दहलीज पर
खिंचाई थी जो फोटो
किसी तरह
सुरक्षित है आज भी घर में
लेकिन शेष जो सैंकड़ों
खिंचाई गई आज तक
बची नहीं एक भी
बहुतायत की आँधी में
उड़ गई सब
यही क्यों
कितनी ही तो
अच्छी चीजें थी घर में
मसलन
किताबें
पत्रिकाएँ
डायरियाँ
चिट्ठियाँ
जिन्हें सम्भाल नहीं पाए हम
यह तो कहानी है
एक घर की
मुझे लगता है
देश
और
देश के बाहर भी
दुहराई जा रही है
यह कहानी
हर कहीं।