भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहुत अच्छी लग रही ये मुस्कुराती धूप / सर्वेश अस्थाना
Kavita Kosh से
बहुत अच्छी लग रही ये मुस्कुराती धूप
प्रेम के अनुवाद रचती छांव वाली धूप
एक कोपल फूट कर बोली
लिए स्वागत में खड़े रोली
फिर उठाएंगे दिशाओं के कहार
हृदय के अनुबंध की डोली।
धड़कनों में फिर खिली है चमचमाती धूप
प्रेम के अनुवाद रचती छावं वाली धूप।
रूठ कर बैठी मिली जब
स्वाति वाली रात
और पपिहा कलपता सा
नापता जज़्बात।
मुस्कुरा कर कार का शीशा गिरा
बोली
आओ आओ खत्म सारी बात।
बढ़ गयी सब तोड़ सिग्नल गुनगुनाती धूप
प्रेम के अनुवाद रचती छांव वाली धूप।
मन ही मन दो घन बहुत बरसे
एलोवीरा बन गए सब कैक्टस हरसे
उड़ चले फिर ढाई आखर साथ
समर वेकेशन रही, कुछ माह के तरसे।
धूप की बाहों में सिमटी कुनमुनाती धूप।
प्रेम के अनुवाद रचती छांव वाली धूप।।