भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहुत उदास था उस दिन मगर हुआ क्या था / जावेद नासिर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत उदास था उस दिन मगर हुआ क्या था
हर एक बात भली थी तो फिर बुरा क्या था

हर एक लफ़्ज़ पे लाज़िम नहीं कि ग़ौर करूँ
ज़रा सी बात थी वैसे भी सोचना क्या था

मुझे तो याद नहीं है वहाँ की सब बातें
किसी किसी पे नज़र की थी देखना क्या था

गली भी एक थी अपने मकाँ भी थे नज़दीक
इसी ख़याल से आया था पूछना क्या था

मैं जिस की ज़द में रहा आख़िरी तसल्ली तक
ख़ुदा-ए-बरतर-ओ-आला वो सिलसिला क्या था