भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहुत उदास था / अमरजीत कौंके

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत उदास था
अपने ही काँधे पर
सिर रख कर रोने लगा
अपने आप को
बाहों में लेकर
देर तक
चुप कराता रहा खुद ही

दिन भर अपनी ही बोटियाँ
नोच-नोच कर चबाता रहा
अपने आप को पानी की तरह
निगलता रहा घूँट-घूँट कर के

रात हुई
तो बिछा लिया
खुद को
जमीन पर चद्दर की तरह
रखकर सिराहने
तकिये की तरह खुद को
ओढ़ लिया ऊपर
अपना ही जिस्म

और
लंबी तानकर सो गया मैं।