भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहुत कठिन हैं गरमी के दिन / मधुसूदन साहा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत कठिन हैं गरमी के दिन
नहीं निकलना घर से बाहर।
 
चलती हवा बबूलों जैसी,
लू चुभती है शूलों जैसी
मुरझाई है सबकी सूरत
सुबह-सुबह थी फूलों जैसी,

किरणे अंगारे बरसाती
डंक मारती रह-रह दुपहर।

कुलफीवाला हाँक लगाता,
कीमत गरमी आँक लगाता,
सड़क किनारे सब्जीवाला,
तरबूज़ों की फाँक लगाता,

आँधी, अंधेड़, तेज हवाएँ
सब लगते सूरज के सहचर।

घर के अंदर नींद न आती,
बिना बताये बिजली जाती,
बाहर दादाजी अकलाते-
भीतर दादीजी अकुलाती,

चैन न आती है पलभर भी
सब करते हैं बाहर-भीतर।