भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहुत ज़्यादा पढ़नेवाले लोग / ज्योति शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत ज़्यादा पढ़नेवाले लोग निठुर ही देखे है अब तक
बुरी से बुरी घटना को कहानी में बदल देनेवाले लोगों के लिए
सब कुछ एक कहानी है
कुछ लोगों के लिए जीवन एक नॉवल है
कुछ लोगों के लिए भयंकर से भयंकर यातना
किसी का गला तक कटने की यातना
कविता के लिए कच्चा माल है
उनके लिए सब यात्राएँ यात्रावृतान्त लिखने का
मसाला है
उनके लिए हर चीज़ फ़ेसबुक पोस्ट है
छी मैं नहीं चाहती ऐसा जीवन
मैं चाहती हूँ किसी पर प्राण न्यौछावर करना
बग़ैर किसी को बताए
मैं किसी को कुछ नहीं कहना चाहती
मैं कविताएँ इसलिए लिखती हूँ
कि किसी को पता न चले कि मैं सच में
किससे प्यार करती हूँ
तुम निश्चिंत रहो मेरे प्रिय
तुम्हारे लिए मेरे मन में एक स्टोररूम है