भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहुत थक गये हम वफ़ा करते करते / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत थक गये हम वफ़ा करते-करते
मुहब्बत की कीमत अदा करते-करते

शफ़ा ही नहीं मिल सकी आज तक है
गये ऊब अब तो दवा करते-करते

बढ़ी तीरगी एक दिया तो जला लूँ
अँधेरा कटे रास्ता करते-करते

नहीं कोई अंजाम पड़ता दिखायी
रुकी अब जुबां भी दुआ करते-करते

उमस हो रही है चलो सो भी जाओ
थके हाथ भी हैं हवा करते-करते

तुम्हीं मेरी कश्ती की पतवार थामो
हुई देर अब इल्तिज़ा करते-करते

खुदा तो यक़ीनन हमें बख़्श देगा
मगर हम रुके कब खता करते-करते