भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहुत याद माज़ी की आती है यारो / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
बहुत याद माज़ी की आती है यारो
महक बन के दिल मे समाती है यारो
गज़ब आसमाँ आँधियाँ ले के आया
यही आँधी शम्मा बुझाती है यारो
कदम रेगज़ारों में जलने लगे हैं
बहुत प्यास हमको सताती है यारो
सुना है कि है पाक गंगा का पानी
मगर अब वो नाला कहाती है यारो
हवाओं में बेचैनियाँ घुल रही हैं
यही जिंदगी को बचाती हैं यारो
कलम के धनी को है कब मौत आती
अमर यह कलम ही बनाती है यारो
उसी का करें ख़ैर मक़दम हवाएँ
कली वो जो खुशबू लुटाती है यारो