Last modified on 13 मार्च 2018, at 19:16

बहुत याद माज़ी की आती है यारो / रंजना वर्मा

बहुत याद माज़ी की आती है यारो
महक बन के दिल मे समाती है यारो

गज़ब आसमाँ आँधियाँ ले के आया
यही आँधी शम्मा बुझाती है यारो

कदम रेगज़ारों में जलने लगे हैं
बहुत प्यास हमको सताती है यारो

सुना है कि है पाक गंगा का पानी
मगर अब वो नाला कहाती है यारो

हवाओं में बेचैनियाँ घुल रही हैं
यही जिंदगी को बचाती हैं यारो

कलम के धनी को है कब मौत आती
अमर यह कलम ही बनाती है यारो

उसी का करें ख़ैर मक़दम हवाएँ
कली वो जो खुशबू लुटाती है यारो