भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहुत संकरी है दुनिया / येहूदा आमिखाई
Kavita Kosh से
|
अगर तुम अपना कोट उतारोगी
तो मुझे दूना करना होगा अपना प्यार
अगर तुम गोल, सफ़ेद हैट पहनोगी
मुझे उन्नत करना होगा अपना रक्त
जहाँ तुम प्यार करती हो
उस कमरे से सारा फर्नीचर हटाना होगा
सारे पेड़, सारे पहाड़, सारे महासागर
बहुत संकरी है दुनिया
अँग्रेज़ी से अनुवाद : निशान्त कौशिक