भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहुत है ख़ामोशी तुम्ही कुछ कहो ना / कविता किरण
Kavita Kosh से
बहुत है ख़ामोशी तुम्ही कुछ कहो ना
है हरसू उदासी तुम्ही कुछ कहो ना
मैं पतझड़ का मौसम हूँ चुप ही रहा हूँ
ओ गुलशन के वासी! तुम्ही कुछ कहो ना
कि ढलने को आई शबे-गम ये आधी
है बाकी ज़रा-सी तुम्ही कुछ कहो ना
समाकर समंदर में भी रह गयी है
लहर एक प्यासी तुम्ही कुछ कहो ना
मेरे दिल में तुम हो कहीं ये ज़माना
न ले ले तलाशी तुम्ही कुछ कहो ना
'किरण' बुझ न जाना,गमो की फिजा में
चली है हवा-सी तुम्ही कुछ कहो ना