भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाँहों में लो / अज्ञेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आँखें मिली रहें
मुझे बाँहों में लो
यह जो घिर आया है

घना मौन
छूटे नहीं
काँप कर जुड़ गया है

तना तार
टूटे नहीं
यह जो लहक उठा

घाम, पिया
इस से मुझे छाँहों में लो!

आँखें यों अपलक मिली रहें
पर मुझे बाँहों में लो!

नयी दिल्ली, जनवरी, 1980