भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाँहों में सबको ले लेंगे / मधुसूदन साहा
Kavita Kosh से
मिल-जुल कर आओ खेलेंगे,
बाँहों में सबको ले लेंगे।
होली के दिन बड़े सुहाने
अपने-से लगते बेगाने,
मस्ती में डूबे हैं सारे
घर-आंगन, बस्ती-सिवाने,
छोड़ेंगे हम नहीं किसी को
सब को सरोबार कर देंगे।
कैसी धूम मची है भाई
रंग-बिरंगी होली आई,
हर मुखड़ा कार्टून बना है
घर-घर में खुशियाँ हैं छाई,
सड़कों पर हुड़दंग मची है
आज सभी कुछ हम झेलेंगे।
चलते रंगों के फव्वारे
सब लगते हैं प्यारे-प्यारे,
फेंक रहे छज्जों से छिपकर
रंगों से भर कर गुब्बारे,
रंग-रंगीले इस मौसम में
हम भी रंगों के हो लेंगे।