भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाउल / खेया सरकार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: खेया सरकार  » बाउल

वे चाहते थे हाथ पकड़ना।
कभी कन्धा तो कभी कमर।
जाती थी कभी सिनेमा, रेस्टोरेंट या कभी पार्क।
हिसाब में कोई कच्चा नहीं था।
अरुणाभ ने कहा था - "छोटा-सा फ़्लैट, मैं तुम और जो आएगा...बस।"
हिमाद्री कहता - "बहुत पैसा चाहिए, उसके बाद स्विट्जरलैंड।"
अजय का कहना था - "बाबा-माँ साथ रहेंगे, गृहस्थी देखेंगे, हम दोनों नौकरी करेंगे।"
सिर्फ़ एक ने कहाथा - "स्वप्न देखेंगे और घूमते रहेंगे।"
उसी के साथ चलना शुरू किया।
किन्तु साल बीतते न बीतते देखा,
उसको भी चाहिए बहुत सारे रुपए और रुपए...

तब से अकेले चल रही हूँ।
आकाश, हवा, पेड़, नदी सबसे कहती हूँ,
कहीं कोई बाउल देखो, तो मुझे बुलाना।


मूल बंगला से अनुवाद : कुसुम जैन