भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बातों में तो आगे पीछे भारत है / प्रफुल्ल कुमार परवेज़
Kavita Kosh से
बातों में तो आगे पीछे भारत है
फ़िक्र अगरचे अपनी अपनी बाबत है
सोच महाजन , नीयत ठेकेदारों की
राहबरों में राहज़नों की फ़ितरत है
व्यवसायिक दृष्टिकोणों के अंतर्गत
चुप रहना कितनी व्यवहारिक आदत है
रक्खें अब महफ़ूज़ कहाँ विश्वासों को
घर के अन्दर भी तो फ़क़त सियासत है
वक़्त शहादत चीख़-चीख़ कर देता है
जीवन केवल एक निरंतर दहशत है